लखीमपुर में कानूनगो ₹5 हजार रिश्वत लेते गिरफ्तार
लखीमपुर खीरी की मोहम्मदी तहसील में कानूनगो भूपेन्द्र सिंह को बृहस्पतिवार को एंटी करप्शन टीम ने ₹5000 की रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। भूपेन्द्र सिंह पर खेत की मेढ़बंदी के नाम पर घूस मांगने का आरोप है।
एंटी करप्शन टीम को भूपेन्द्र सिंह के खिलाफ रिश्वत मांगने की शिकायत मिली थी। इसके बाद टीम ने 22 जनवरी को एक योजना बनाई। तय स्थान पर जैसे ही भूपेन्द्र सिंह ने रिश्वत की रकम ली, टीम ने उसे तुरंत पकड़ लिया।
गिरफ्तारी के बाद आरोपी कानूनगो से पूछताछ की गई और आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी की गई। एंटी करप्शन टीम के अनुसार, आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेजने की तैयारी की जा रही है। इस कार्रवाई से राजस्व विभाग में हड़कंप मच गया है। वहीं, आमजन में भ्रष्टाचार के खिलाफ हुई इस कार्रवाई को लेकर संतोष देखा जा रहा है।

