खुर्जा में शिवरात्रि पर कांवड़ियों ने किया भगवान भोलेनाथ पर जलाभिषेक
खुर्जा में महाशिवरात्रि के अवसर पर बुधवार को बड़ी संख्या में कांवड़िए शिवालयों में जलाभिषेक के लिए पहुंचे। हरिद्वार और अनूपशहर समेत दूर-दराज से आए श्रद्धालुओं की भीड़ के कारण मंदिर रोड पर यातायात प्रभावित हुआ। जेवर अड्डा चौराहे से लेकर नवदुर्गा शक्ति मंदिर तक वाहनों की लंबी कतार देखी गई।
पुलिस प्रशासन ने रात से ही बड़े वाहनों को डायवर्ट कर दिया था। श्री सिद्धेश्वर धाम मंदिर और देवी मंदिर की ओर जाने वाले मार्ग पर विशेष यातायात व्यवस्था की गई।
कांवड़िए मंदिर रोड पर बने कैंप में जलाभिषेक के बाद डीजे की धुन पर नृत्य करते नजर आए। पुलिस अधिकारी रात से ही मौके पर मौजूद रहे और यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाने में जुटे रहे। नगर के विभिन्न स्थानों पर श्रद्धालुओं के लिए भंडारे का भी आयोजन किया गया।