Kanya Sumangala Yojana: अप्रैल से बेटियों को मिलने लगेंगे 25 हजार रुपए, जानें कैसे करें आवेदन
लखनऊ. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कन्या सुमंगला योजना की धनराशि को प्रति लाभार्थी 15 हजार रुपये से बढ़ाकर 25 हजार रुपये करने की घोषणा की थी. खास बात यह है कि इसी अप्रैल माह से नई धनराशि मिलने लग जाएगी. क्या आप जानते हैं कि यह योजना क्या है. अगर नहीं तो आपको बता दें कन्या सुमंगला योजना का फायदा उत्तर प्रदेश के निवासी ही उठा सकते हैं.
योजना के लिए जरूरी है कि आवेदक के पास स्थायी निवास प्रमाण पत्र हो. निवास प्रमाण पत्र के रूप में आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, बिजली या टेलीफोन का बिल, राशन कार्ड को इस्तेमाल कर सकते हैं. परिवार की अधिकतम आय 3 लाख रुपये से ज्यादा नहीं होनी चाहिए. परिवार में ज्यादा से ज्यादा दो बेटियों के नाम पर योजना का लाभ ले सकते हैं.
कन्या सुमंगला योजना के लिए अप्लाई करना है तो पहले यूपी सरकार की ऑफिशियल वेबसाइट mksy.up.gov.in पर जाएं. अब होम पेज पर Citizen Service Portal पर क्लिक करें. यहां एक फॉर्म नजर आएगा, इस पर नाम, पता, मोबाइल नंबर, माता-पिता का नाम, आधार नंबर जैसी जानकारियां भरनी होंगी. फॉर्म भरने के बाद सबमिट के बटन पर क्लिक करें. फिर दर्ज किए गए मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा. इस ओटीपी को दर्ज करना होगा. इसके साथ ही आपका इस योजना के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन पूरा हो जाएगा. User ID और password बनाने के बाद दोबारा अकाउंट लॉग-इन करना होगा. अब डॉक्यूमेंट्स अपलोड कर सबमिट करना होगा.
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के परिवारों की बेटियों के लिए उत्तर प्रदेश सरकार मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना चला रही है ताकि बेटियां शिक्षित होकर अपना उज्जवल भविष्य बना सकें. सरकार इन जरूरतमंद परिवारों की बेटियों के जन्म से लेकर पढ़ाई तक के खर्च में मदद कर रही है. एक परिवार की ज्यादा से ज्यादा दो बेटियों को इस योजना का लाभ दिया जा रहा है. इस योजना में बेटियों के स्वास्थ्य का भी ध्यान रखा जा रहा है और इसके लिए सरकार अलग-अलग किस्तों में धनराशि दे रही है. जिससे लोगों को फायदा हो रहा है.