सीएससी द्वारा गुना जिले के सभी बी एल ई को दी जा रही कर्म योगी ट्रेनिंग
गुना (अरविंद गौड़), भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ सीधे लोगो तक पहुंच सके इसके लिए सीएससी द्वारा गुना जिले के सभी बी एल ई को कर्म योगी की ट्रेनिंग के प्रथम चरण में एस जे कंप्यूटर सूचना सेवा केंद्र म्याना पर दी गई ,आज म्याना में एसजे कंप्यूटर पर करीब 40 बी एल ई को ट्रेनिंग दी गई सूचना सेवा केंद्र के संचालक श्याम शर्मा ने बताया की आज दिनाँक 07/01/2024 को सीएससी वी एल ई की कर्मयोगी ट्रेनिंग कराई गई जिसमे जिला समन्वयक नवीन भट्ट ने बताया गया को कैसे वो अपनी ऑनलाइन सेवा के माध्यम से लोगों की सेवा भाव के साथ अपनी आय बड़ा सकते है जिसमे उनका मुख्य उद्देश्य पैसा कमाना न होते हुए सेवा भाव से कर्म करना है साथ ही साथ अपना , समाज में नागरिकों के बीच विश्वास पैदा करते हुए अपनी आय बड़ाना इसी को कर्मयोगी वीएलई कहा जाता है श्याम शर्मा ने बताया की इस ट्रेनिंग कार्यक्रम में 40 वीएलई को कर्मयोगी की ट्रेनिंग दी गई आगामी दिनों में इसी प्रकार करीबन 600 लोगो को ट्रेनिंग देना है ।