काशी : ब्लॉक प्रमुख के बेटे ने फॉर्च्यूनर से बाइक को घसीटा, छात्र को टक्कर मारी
वाराणसी में ब्लॉक प्रमुख के बेटे ने फॉर्च्यूनर कार से यूपी कॉलेज के बाहर छात्र की बाइक में टक्कर मार दी। इससे बाइक कार में फंस गई। हालांकि, छात्र छिटककर सड़क पर गिरा। वह बाल-बाल बच गया।
यह देखकर कॉलेज के छात्रों ने उसे दौड़ा लिया। इसके बाद युवक ने फॉर्च्यूनर की स्पीड और बढ़ा दी। छात्रों ने 700 मीटर तक दौड़ाया। उन्हें देखकर राहगीर भी इकट्ठा हुए और फॉर्च्यूनर पर पथराव कर दिया। इसके बाद चालक ने फॉर्च्यूनर रोकी और भीड़ ने उसे फॉर्च्यूनर से बाहर निकाला और पिटाई शुरू कर दी।
इधर, हंगामे की सूचना पर पुलिस की टीम पहुंची और लोगों को समझाकर युवक को बचाया। चालक की पहचान चंदौली जिले के धानापुर के ब्लॉक प्रमुख अजय सिंह खलनायक के बेटे सिद्धार्थ सिंह के रूप में हुई। मामला शनिवार को कैंट थाना क्षेत्र के अर्दली बाजार का है।
जानिए पूरा मामला
- शनिवार शाम को 4 बजे यूपी कॉलेज के बाहर इन्फिनिटी हॉस्पिटल के पास कुछ छात्र खड़े थे। तभी तेज रफ्तार फॉर्च्यूनर कार आई। चौबेपुर छितौनी के रहने वाले आशुतोष रघुवंशी की हीरो स्प्लेंडर बाइक में टक्कर मार दी। इससे बाइक कार के नीचे फंस गई।
- आशुतोष टक्कर से करीब 5 फीट दूर गिरा। इससे उसकी जान बच गई। यह देखकर साथी छात्रों ने फॉर्च्यूनर चालक को दौड़ा लिया। यह देखकर फॉर्च्यूनर चालक डर गया और उसने गाड़ी की स्पीड बढ़ा दी। उसने 700 मीटर तक बाइक को घसीटा। इस दौरान बाइक से चिंगारी निकलती रही। फॉर्च्यूनर के पीछे-पीछे छात्रों को दौड़ता देख आगे चल रहे राहगीरों ने भी दौड़ा लिया और पथराव शुरू कर दिया।
- इससे कार के शीशे टूट गए। इसके बाद चालक ने कार रोक दी। लोगों ने चालक को बाहर निकाला और पिटाई शुरू कर दी। भीड़ ने कार के शीशे भी तोड़ दिए। सूचना पर पहुंची कैंट थाने की पुलिस ने किसी तरह उसे बचाया और दोनों पक्षों को थाने ले गई। साथ ही कार और बाइक को हटवाकर जाम समाप्त करवाया।
2 घंटे चली बातचीत के बाद हो गया समझौता
कैंट थाना प्रभारी शिवाकांत मिश्रा ने बताया- कार चला रहा युवक चंदौली के धानापुर के ब्लॉक प्रमुख अजय सिंह खलनायक का बेटा सिद्धार्थ सिंह है। फॉर्च्यूनर (UP65 FR 1559) उसकी मां मीरा सिंह के नाम पर रजिस्टर्ड है।
कैंट थाने में पीड़ित आशुतोष और कार चला रहे सिद्धार्थ के परिजन के बीच 2 घंटे तक बातचीत हुई। इसके बाद दोनों पक्ष समझौते को राजी हो गए। बिना कोई शिकायत के वापस चले गए। दोनों गाड़ियां पुलिस ने जब्त कर ली हैं।

