कौशांबी : लव-मैरिज के बाद दामाद को कुल्हाड़ी से काटा
कौशांबी में लव-मैरिज के 6 महीने बाद लड़की के घरवालों ने 20 साल के दामाद की हत्या कर दी। परिजनों का आरोप है कि बेटे ने गांव की लड़की से 6 महीने पहले शादी की थी। इस बात को लेकर लड़की के परिवार वाले रंजिश लेकर बैठे थे।
मंगलवार शाम 7 बजे लड़की के घरवालों ने बेटे को घर बुलाया। लात-घूसों से पीटा, फिर कुल्हाड़ी से वार करके लहूलुहान कर दिया। बेटे की चीखपुकार सुनकर हम लोग पहुंचे। उसे CHC में भर्ती कराया, जहां से जिला अस्पताल रेफर कर दिया। रात 11 बजे बेटे ने दम तोड़ दिया।
बुधवार सुबह लड़के की मौत से गुस्साए परिजनों ने चरवा थाना घेर लिया। पुलिस ने समझाकर वहां से परिजनों को हटाया। इसके बाद परिजनों ने भरवारी-चरवा मार्ग पर सड़क जाम कर दिया। परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अब तक कोई कार्रवाई नहीं की। मुकदमा तक दर्ज नहीं किया है।
चौकी प्रभारी ने मामला रफा-दफा करने के लिए आरोपियों से 2 लाख रुपए लिए। सड़क जाम की सूचना पर पहुंचे पुलिस अफसरों ने परिजनों को कार्रवाई का आश्वासन देकर शांत कराया। घटना चरवा थाना क्षेत्र की है।
चरवा थाना क्षेत्र के रतगहा गांव का निवासी अंकुल (20) मजदूरी करता था। गांव की रहने वाली रोशनी (19) से उसका दो साल से अफेयर चल रहा था, लेकिन लड़की के घरवाले इस रिश्ते के खिलाफ थे। 6 महीने पहले अंकुल ने रोशनी से गांव के एक मंदिर में शादी कर ली।
अंकुल के चाचा आकाश ने बताया- अंकुल की शादी के बाद से ही लड़की के घरवाले रंजिश रखे हुए थे। मंगलवार शाम साढ़े सात बजे अंकुल सामान लेने के लिए घर से 50 मीटर दूर दुकान पर गया था, तभी लड़की के परिजनों ने उसे मिलने के लिए बुलाया।