खोरा : विशाल इनामी दंगल का आयोजन
अजयगढ़/ खोरा, से ग्राम पंचायत खोरा के ठाकुर बाबा की तलैया में हुआ विशाल इनामी दंगल का आयोजन खोरा में ऐतिहासिक इनामी दंगल का आयोजन दूर दराज के पहलवानों ने कुश्ती का प्रदर्शन किया पन्ना जिले के अजयगढ़ तहसील के अंतर्गत ग्राम पंचायत खोरा में हर्ष वर्ष की भांति इस वर्ष भी अजयगढ़ क्षेत्र के ग्राम पंचायत खोरा में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर विशाल दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया
जिसमें पहलवानों ने अपने दाव पेच दिखाएं विशाल इनामी दंगल का आयोजन ग्राम पंचायत खोरा की कमेटी द्वारा आज दिनांक 6 नवंबर 2025 को दोपहर 2:00 बजे से आयोजित किया गया जिसके मुख्य अतिथि के रूप में पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष एवं पूर्व लोकप्रिय सांसद सम्माननीय डॉक्टर रामकृष्ण कुशमरिया जी उपस्थित रहे इस ऐतिहासिक दंगल में दिल्ली बनारस पन्ना राजस्थान एवं अन्य प्रदेशों से आए पहलवान एवं क्षेत्रीय राष्ट्रीय पहलवान उपस्थित रहे मुख्य अतिथि पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष परम सम्माननीय रामकृष्ण कुसमरिया जी ने फूलचंद पहलवान से दिल्ली के पहलवान को हाथ मिलाते हुए कुश्ती का शुभारंभ किया
अम्लाहट का पहलवान फूलचंद ने चंद्र मिनटो में मथुरा के पहलवान को हराकर विजय हासिल की दंगल में मुख्य रूप से जिला उपाध्यक्ष रामायण लोधी, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि वृंदावन पटेल,वार्ड क्रमांक 3 से जिला पंचायत सदस्य दिनेश भुर्जी,धर्मपुर मंडल अध्यक्ष धीरेंद्र सिंह लोधी ,पूर्व मंडल अध्यक्ष एवं नयागांव सरपंच कौशल किशोर लोधी, धरमपुर मंडल महामंत्री मनोज राजा, खोरा सरपंच शुभकांत लोधी, जनपद सदस्य लालाराम सिंह, राकेश सिंह लोधी, डॉ केपी राजपूत, शिवकुमार उर्फ बाबू ,चंदन सिंह, नारायणपुर सरपंच मुन्ना राजपूत, नायब तहसीलदार धनीराम अहिरवार, धर्मपुर थाना से अनिल राजपूत, प्रीतम सिंह, अजीत यादव ,देशराज पटेल, सोनू खटीक, की दंगल में व्यवस्था संभाली एवं दूर दराज से आए हजारों लोगों की संख्या उपस्थित रही

