Live News

खुर्जा। पाॅटरी नगरी में अचानक चेयरमैन के प्रयासो से आई विकास की गंगा, लोगो में चर्चा

Share News

खुर्जा। पाॅटरी नगरी खुर्जा में अचानक 10 सालो के बाद विकास की गंगा बह निकली है। जिसमें सबसे पहले खुर्जा की खस्ताहाल हो चुकी सड़को से शुरूआत हो चुकी है। जो अब बननी भी शुरू हो गई है। जिससे लोगो की आश जगने लगी है कि शहर का विकास लेट ही सही समय पर होने लगा है।
खुर्जा नगर पालिका चेयरमैन अंजना भगवान दास सिंघल के प्रयासो से नगर की सड़को का तेजी से कार्य कराया जा रहा है।

नगर की अस्पताल रोड़, तहसील रोड़, सिटी स्टेशन रोड़, काॅलेज रोड़, सुभाष रोड़ तक की सड़को को बनाने का कार्य आंरभ हो चुका है। नगर में ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने के लिए ट्रैफिक सिग्नल भी लगाए गए है। लोगो ने चर्चा शुरू कर दी है कि पाॅटरी नगरी ने विकास की रफ्तार तेजी से पकड़नी शुरू कर दी है।

q? encoding=UTF8&ASIN=B0CP9N3DPT&Format= SL160 &ID=AsinImage&MarketPlace=IN&ServiceVersion=20070822&WS=1&tag=google09b3 21&language=en INir?t=google09b3 21&language=en IN&l=li2&o=31&a=B0CP9N3DPT

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *