google-site-verification=aXcKQgjOnBT3iLDjEQqgeziCehQcSQVIW4RbI82NVFo
Live News

खुर्जा : आस मोहम्मद हत्याकांड, तीसरा आरोपी गिरफ्तार

बुलंदशहर के खुर्जा में आस मोहम्मद हत्याकांड में पुलिस ने तीसरे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में मृतक के छोटे भाई ने संपत्ति विवाद और अलग पॉटरी लगाने से कारोबार खत्म होने के डर से अपने दो साथियों के साथ मिलकर बड़े भाई की गोली मारकर हत्या कर दी थी।

विगत रविवार को खुर्जा के मुरारीनगर स्थित एक पॉटरी में मुहल्ला खीरखानी निवासी आस मोहम्मद की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने सोमवार को दो आरोपियों को गिरफ्तार किया था, और अब तीसरे आरोपी को भी पकड़ लिया है।

आरोपियों के कब्जे से हत्या में प्रयुक्त अवैध पिस्टल, तमंचा और स्कूटी बरामद की गई है। पकड़े गए सभी आरोपियों को पुलिस ने जेल भेज दिया है। सीओ खुर्जा शोभित कुमार ने बताया कि मृतक की पत्नी अंजुम ने पुलिस को तहरीर दी थी।

उन्होंने बताया कि उनके पति आस मोहम्मद और छोटे भाई जान मोहम्मद के बीच संपत्ति और अलग पॉटरी लगाने को लेकर पहले से मनमुटाव चल रहा था। अंजुम के अनुसार, इसी विवाद के चलते जान मोहम्मद अपने दो साथियों के साथ आस मोहम्मद की पॉटरी पर पहुंचा और उन्हें गोली मार दी।

पुलिस ने शिकायत के आधार पर जान मोहम्मद, मुन्ना और साकिर के खिलाफ मामला दर्ज किया था। सोमवार को पुलिस ने शिकारपुर मार्ग स्थित सैमड़ा नहर से आरोपी जान मोहम्मद उर्फ जानू और अरमान उर्फ मुन्ना निवासी मुहल्ला खीरखानी को गिरफ्तार किया था।

अब तीसरे आरोपी साकिर को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस पूछताछ में जान मोहम्मद ने बताया कि उसका और उसके बड़े भाई आस मोहम्मद का अलग-अलग कारोबार था। आस मोहम्मद द्वारा नई फैक्ट्री शुरू करने से उसके कुछ मजदूर बड़े भाई की तरफ जाने लगे थे।

जान मोहम्मद ने यह भी बताया कि उसका भाई आस मोहम्मद कहता था कि वह जिस दर पर सामान बेचेगा, आस मोहम्मद उससे कम दर पर बेचेगा, जिससे उसे कारोबार खत्म होने का डर था।

Umh News india

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *