खुर्जा : अवैध फैक्ट्री पर कार्रवाई, प्रदूषण विभाग ने मशीनें की सील
खुर्जा के हाइवे स्थित अगवाल रेलवे फाटक के पास अंडरपास के नीचे चल रही अरशद मेटल वर्क्स फैक्ट्री पर प्रदूषण विभाग ने कार्रवाई की है। फैक्ट्री से निकल रहे जहरीले धुएं की शिकायतों के बाद एसडीएम प्रतीक्षा पांडे ने लेखपाल को जांच के लिए भेजा।
लेखपाल विश्वेन्द्र भाटी की रिपोर्ट के बाद प्रदूषण विभाग, बिजली विभाग और जीएसटी विभाग की टीम एसडीएम की मौजूदगी में मौके पर पहुंची। जांच में पता चला कि फैक्ट्री के पास न तो प्रदूषण विभाग की एनओसी थी और न ही अग्निशमन विभाग की।
प्रदूषण विभाग के क्षेत्रीय अधिकारी विमल कुमार और जेई सत्येंद्र ने फैक्ट्री की सभी मशीनें सील कर दीं। बिजली विभाग के एसडीओ अविनाश कुमार ने 14,000 रुपये के बकाया बिल के कारण फैक्ट्री की बिजली काट दी।मौके पर 44 कमर्शियल सिलेंडर भी मिले हैं, जिनकी जांच अग्निशमन विभाग और पुलिस कर रही है। जीएसटी विभाग के डिप्टी कमिश्नर जयंत कुमार सिंह फैक्ट्री के दस्तावेजों की जांच कर रहे हैं।