News

खुर्जा। भारत विकास परिषद ने किया संस्कृति सप्ताह का आयोजन

Share News
6 / 100

खुर्जा। भारत विकास परिषद द्वारा संस्कृति सप्ताह का आयोजन 20 दिसंबर से 28 दिसंबर तक 25 कार्यक्रमों के माध्यम से किया गया। संस्कृति सप्ताह का कुशल नेतृत्व संयोजक डॉक्टर अनिल गुप्ता रहे, सहसंयोजक श्री लोकेश जिंदल , निखिल पोद्दार, गोपाल सर्राफ रहे।


20 दिसंबर को * निबंध प्रतियोगिता व सुलेख प्रतियोगिता भारत विकास परिषद कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय में संपन्न हुई इसके संयोजक श्री राहुल राठी जी व महेश चौधरी जी रहे। इसी दिन वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया 70 पौधे परिषद के श्री विपिन गोयल जी के संयोजन में लगाए गए। तुलसी पौधा वितरण कार्यक्रम भी संपन्न हुआ 40 तुलसी पौधा वितरण श्री सुनील गुप्ता जी आदर्श के संयोजन में हुआ।


21 दिसंबर को राममूर्ति हर स्वरूप विद्यालय में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया राजीव वर्षिनेय की संयोजन में किया गया । ,भाषण प्रतियोगिता का आयोजन श्री विनीत आर्य के संयोजन में कियागया। सुंदरकांड का आयोजन अलका गर्ग और श्री अजय गर्ग के संयोजन में किया गया। श्री गोपाल संकीर्तन मंडल के वार्षिक उत्सव में चाय सेवा का वितरण श्री सुशील प्रकाश अग्रवाल जी आशीष वैद्य जी राजेंद्र अग्रवाल जी दीपक मेहता जी के संयोजन में किया गया।


22 दिसंबर को गायत्री यज्ञ का आयोजन आर्य समाज मंदिर मैं श्री राकेश आर्य जी के संयोजन में किया गया तत्पश्चात गौ सेवा का आयोजन *गौशाला कॉलेज रोड पर श्री कुलदीप मित्तल जी के संयोजन में किया गया सदस्यों द्वारा श्री गोपाल संकीर्तन मंडल के वार्षिक उत्सव में भागीदारी की गई


23 दिसंबर को आयुष्मान कैंप का आयोजन श्रीराम परिसर में श्री राजीव तायल जी के संयोजन में किया गया इसी दिन वरिष्ठ जन समाजसेवी सम्मान का आयोजन किया गया श्री विकास गोयल जी के संयोजन में इस कार्यक्रम में सत्य प्रकाश दादू जी श्री सोहनलाल शर्मा जी श्री सुरेंद्र शर्मा जी पूर्व चेयर मैन श्री रविंद्र अग्रवाल जी श्री देवेंद्र आर्य जी को अंग वस्त्र के माध्यम से वह सम्मान पत्र प्रदान किया गया।


24 दिसंबर को गुरु वंदन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम वेदवती विद्या मंदिर, मैं किया गया साथ ही डीडीएस पब्लिक स्कूल मैं भी किया गया इसके संयोजक श्री महेश पोद्दार जी व सुनील आदर्श जी रहे मार्शल आर्ट कार्यक्रम का आयोजन किया गया इसके संयोजक श्री राजीव बंसल पूर्व अध्यक्ष रहे श्री बांके बिहारी जी के दर्शन का आयोजन भी किया गया इसके संयोजक श्री पंकज बंसल जी रहे।
इसी दिन 200 कंबल का वितरण सेवा भारती द्वारा संचालित संस्कार केंद्र पर जरूरतमंद परिवारों को प्रदान किया गया जिसमें मुख्य अतिथि आदरणीय कुलदीप जी भाई साहब प्रांतीय सेवा प्रमुख का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ।


25 दिसंबर को निशुल्क हीमोग्लोबिन जांच शिविर का आयोजन श्री राजेंद्र अग्रवाल जी राकेश आर्य जी संयोजन में जय लक्ष्मी मेडिकोज पर किया गया
इसी दिन कपड़े के थैलों का वितरण जेवर अड्डा चौराहे पर दुकानदारों को वह उपभोक्ताओं को प्रदान किया गया उन्हें प्रेरित किया गया की पॉलिथीन की जगह कपड़े के तेलों का प्रयोग करें जिसे संयोजक श्री शलभ पांडे रहे महिलाओं के कार्यक्रम में थाल सजाओ प्रतियोगिता, खाद्य आइटम प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया जिसकी संयोजिका श्रीमती पूजा तायल, शोभा मित्तल अलका बंसल और निधि जिंदल जी रही।


26 दिसंबर को सरकारी अस्पताल में मांसक का वितरण किया गया लोगों को प्रेरित किया गया की इन्फेक्शन से बचने के लिए यदि मरीज के साथ में है तो मांसक का प्रयोग करें इसके संयोजक श्री राजीव मित्तल जी रहे। ब्लड शुगर चेकअप कैंप का आयोजन जय लक्ष्मी मेडिकल पर किया गया इसके संयोजक श्री कपिल अग्रवाल जी श्री राकेश आर्य जी रहे


27 दिसंबर को पुराने वस्त्रो का वितरण कालिंदी कुंज सेवा बस्ती में किया गया इसके संयोजक श्री आशीष वैद्य जी रहे इसी दिन हीमोग्लोबिन की कमी को दूर करने के लिए निशुल्क दवाई का वितरण डॉ अनिल गुप्ता जी की क्लीनिक ककराले पर किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *