खुर्जा : BJP सांसद प्रत्याशी डॉ महेश शर्मा ने किया जनसंपर्क
खुर्जा, गौतम बुध नगर लोकसभा क्षेत्र की जनप्रिय नेता व दो बार के पूर्व सांसद व तीसरी बार सांसद प्रत्याशी डॉ महेश शर्मा जी आज खुर्जा विधानसभा क्षेत्र के गांव पारोरी ,भुन्ना जाटों, गोठानी, सपना इब्राहिमपुर, डिसौली, माचड, जवान जवा, हसनपुर , आसवपुर, गांव चलो अभियान में भ्रमण किया।
जनसंपर्क अभियान में बोलते हुए जिला अध्यक्ष श्री विकास चौहान ने कहां की प्रदेश में बहन बेटियों की का सम्मान यदि हुआ है तो वह भारतीय जनता पार्टी सरकार में हुआ है विकास में उत्तर प्रदेश दूसरे नंबर पर पूरे भारत में है जो प्रदेश पिछड़ा प्रदेश था आज देश के सबसे विकसित प्रदेशों में इसकी गिनती है महिलाओं का सम्मान युवाओं को रोजगार के साधन किसानों को उनकी फसल का सर्व उचित दाम जरूरतमंद को मनरेगा के माध्यम से काम और दाम भाजपा की सरकार में मिला है।
जन प्रिय नेता डॉ महेश शर्मा जी ने संबोधित करते हुए कहा कि देश अगर सशक्त है और समृद्ध है तो वह मोदी सरकार में हुआ है डबल इंजन की सरकार ने देश और प्रदेश दोनों का अभूतपुर विकास किया है प्रधानमंत्री राहत कोष के अंतर्गत गौतम बुद्ध नगर लोकसभा क्षेत्र में 160 से अधिक निवासियों को पिछले 10 वर्षों में चिकित्सा क्षेत्र में 4 करोड़ से अधिक सहायता धन राशिप्रधान की गई है, आयुष्मान कार्ड धारकों की संख्या 60000 ,किसान सम्मन निधि लाभार्थियों को 59617 ,प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के अंतर्गत 330855 लाभार्थी ,प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना में 645727 लोगों को जोड़ा गया ,मातृ वंदना योजना के अंतर्गत 38386 लाभार्थी रहे ,12237 शौचायलयों का निर्माण कराया गया, 65284 महिलाओं को जोड़ा योजना के अंतर्गत कनेक्शन दिए गए ।भारतीय जनता पार्टी कि केंद्र सरकार ने जाति धर्म से ऊपर उठकर सभी के विकास के लिए कार्य किया है जिसका कारण आज देश विश्व के समृद्ध देश में गिना जाने लगा है।
विधायक मीनाक्षी सिंह जी पूर्व विधायक विजेंद्र सिंह जीसांसद प्रतिनिधि सत्य प्रकाश सिंह नवीन प्रधान अरविंद सिंहवेद प्रकाश मालिक मुकेश सोलंकी भारत भूषण गौतम
गोठनी से ओंकार सिंह नंबरदार राहुल प्रधान धर्मेंद्र सिंह सतवीर सिंह ब्रजवीर सिंह वीर सिंह बलबीर सिंह कुलदीप सिंह परोरी से सहाय प्रधान सुखबीर सिंह अनिल राणा दीपक प्रधान सतीश सिंह सुरेंद्र पालप्रधान प्रदीप कुमार सुंदरडीलर भानु प्रताप बसंत सिंह जगराम सिंह कैलाश सिंह भुन्ना जाटों से बिजेंद्र चौधरी देवेंद्र चौधरी बाला चौधरी पुष्पेंद्र चौधरी