Live News

खुर्जा : किसानों की समस्याओं पर भाकियू का टोल प्लाजा अधिकारियों से की बैठक

Share News
4 / 100

खुरजा में भारतीय किसान शक्ति के कार्यकर्ताओं ने किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया। संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष बिट्टी गौड़ के नेतृत्व में किसानों ने टीएचडीसी और टोल प्लाजा अधिकारियों से मुलाकात कर अपनी मांगें रखीं।

बैठक में उजागर हुआ कि तहसील स्तर पर व्याप्त भ्रष्टाचार के कारण किसान गंभीर समस्याओं का सामना कर रहे हैं। अधिकारी किसानों की शिकायतों पर कार्रवाई करने के बजाय उन्हें लगातार टालते रहते हैं, जिससे किसानों को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है। बिजली विभाग की लापरवाही से गांवों में जर्जर लाइनों के कारण दुर्घटनाएं हो रही हैं। किसान नेताओं ने अरनिया क्षेत्र स्थित टीएचडीसी के अधिकारियों से मुलाकात की और किसानों की समस्याओं से अवगत कराया। इसके बाद गवाना टोल प्लाजा पर जाकर वहां के अधिकारियों से किसानों और ग्रामीणों के प्रति सहयोगात्मक रवैया अपनाने की मांग की, ताकि भविष्य में कोई विवाद न हो।

किसान नेताओं ने इन समस्याओं के समाधान के लिए जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा है। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगें पूरी नहीं की गईं तो वे आंदोलन करने को मजबूर होंगे। बैठक में हरवीर, राध्येश्याम, लाहिक, हरमोहन, रवि, राजा सहित बड़ी संख्या में किसान उपस्थित थे।

4 / 100

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *