खुर्जा। नगर पालिका में चेयरमैन पहुंची निरीक्षण को ईओ मिले अनुपस्थित
खुर्जा नगर पालिका कार्यालय में अधिशासी अधिकारी (ईओ) के अनुपस्थित पाए जाने पर सभासदों और चेयरपर्सन ने नाराजगी व्यक्त की। सभासदों की शिकायत के बाद पालिका अध्यक्ष अंजना सिंघल जांच के लिए कार्यालय पहुंचीं।
सभासदों ने आरोप लगाया कि ईओ अक्सर अपने कार्यालय में नहीं बैठते हैं। उन्होंने पहले भी इस संबंध में शिकायतें की थीं। इस बार भी ईओ के अनुपस्थित रहने से विभिन्न प्रस्तावों पर चर्चा और उनकी स्थिति जानने में परेशानी हुई।
जनपद बुलंदशहर स्थित खुर्जा नगर पालिका चेयरपर्सन अंजना भगवान दास सिंघल ने बताया कि दोपहर में कई सभासद उनके आवास पर पहुंचे और ईओ के कार्यालय में न मिलने की शिकायत की। इसके बाद चेयरपर्सन और सभासद एकजुट होकर नगर पालिका कार्यालय पहुंचे, जहां उन्हें ईओ अनुपस्थित मिले।
ईओ के कार्यालय में न मिलने पर चेयरपर्सन ने फोन पर उनसे संपर्क किया। ईओ ने बताया कि वह दवा लेने गए थे। यह मामला नगर पालिका में चर्चा का विषय बना हुआ है। ईओ खुर्जा ने यह भी कहा कि वह शासन के निर्देशों के अनुसार दफ्तर में बैठकर शिकायतें सुनते हैं।

