खुर्जा। काॅलेज रोड़ पर अवैध रूप से संचालित हो रहे कोचिंग सेंटर, बच्चों का भविष्य को खतरा!
खुर्जा। नगर के काॅलेज रोड़ नई बस्ती में तीन दर्जन से ज्यादा कोचिंग सेंटरो का संचालन किया जा रहा है। ज्यादातर कोचिंग संस्थानों का शिक्षा विभाग में पंजीकृत ही नही है। बच्चें भी स्कूल से बंक कर इन कोचिंग सेंटरो में पहुंच जाते है। शिक्षक भी नहीं पूछते है कि स्कूल समय में कोचिंग सेंटर कैसे चलाया जा रहा है।
खुर्जा नगर के काॅलेज रोड़ नई बस्ती में कुकरमुत्ते की तरह हर कोई कोचिंग सेंटर खोलकर बैठ जाता है। सरकारी और निजी स्कूल के अध्यापक पहले स्कूल में पढ़ाते है। फिर कोचिंग सेंटर में उन बच्चों को पढाने आ जाते है। क्योकि बच्चों को भी डर रहतता है कि कही क्लास में फेल नहीं हो जाऊ , गुरूजी की कृपा बनी रहें इसलिए उनके कोचिंग को ज्वाइन कर लेत है। यही ककारण है कि 75 प्रतिशत से ज्यादा कोचिंग सेंटर शिक्षा विभाग में पंजीकृत ही नही है। अगर है तो नाम किसी और का ओर पढ़ा कोई और रहा है। इससे सिर्फ बच्चों का भविष्य ही दाव पर लगा हुआ है।

