खुर्जा : कॉलोनियों को जलभराव से मिलेगी राहत, बनेगा नाला, शिलान्यास हुआ
खुर्जा-जेवर मार्ग पर जलभराव की समस्या से निजात दिलाने के लिए 47.85 लाख रुपए की लागत से एक नाले का निर्माण किया जाएगा। इस नाले के बनने से कई कॉलोनियों के घरों से पानी निकासी की समस्या दूर हो सकेगी।
इस नाले का शिलान्यास शुक्रवार को खुर्जा में जेवर मार्ग पर गोइंका कंपाउंड के निकट एक कार्यक्रम में किया गया। स्थानीय लोगों द्वारा लंबे समय से इस समस्या के समाधान की मांग की जा रही थी, जिसके लिए उन्होंने कई बार चेयरपर्सन को मांगपत्र भी सौंपे थे।
चेयरपर्सन अंजना भगवानदास सिंघल ने बताया कि गोइंका कंपाउंड से बड़े नाले तक 625 मीटर लंबा नाला बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस नाले के माध्यम से कॉलोनियों का पानी बड़े नाले में पहुंच सकेगा, जिससे जलभराव की समस्या का स्थाई समाधान होगा।
यह 625 मीटर लंबा नाला लगभग 47.85 लाख रुपए की लागत से तैयार होगा। चेयरपर्सन ने बताया कि नाले का निर्माण कार्य करीब डेढ़ माह में पूरा कर लिया जाएगा। शिलान्यास कार्यक्रम में भगवानदास सिंघल, अभिषेक अग्रवाल, सचिन शर्मा, अभिषेक गोस्वामी, राकेश वाल्मीकि, रामकिशन, सतीश, पवन, दलवीर और सुमित सहित कई अन्य लोग उपस्थित रहे।

