खुर्जा : उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए इंडस्ट्रियल पार्क का निर्माण
बुलंदशहर विकास प्राधिकरण जेवर एयरपोर्ट के नजदीक 361 करोड़ का इंडस्ट्रियल पार्क बस रहा है। कमिश्नर सेल्वा कुमारी जे ने कहा कि फायर ब्रिगेड स्टेशन में पुलिस चौकी से प्रोजेक्ट लैस होगा। जेवर एयरपोर्ट के नजदीक होने से उद्यमियों को भी लाभ मिलेगा।
उत्तर प्रदेश का पहला विकास प्राधिकरण बुलंदशहर में इंडस्ट्रियल परियोजना लॉन्च की गई है। खुर्जा में उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए इंडस्ट्रियल पार्क का निर्माण किया जा रहा है। कमिश्नर सेल्वा कुमारी जे ने स्कीम लॉन्च की।
बुलंदशहर में 361 करोड़ की लागत से इंडस्ट्रियल पार्क डेवलप किया जा रहा है। उत्तर प्रदेश का पहला विकास प्राधिकरण बुलंदशहर है, जहां इंडस्ट्रियल परियोजना लॉन्च की गई है। अब तक यूपी के विकास प्राधिकरण हाउसिंग सोसाइटीज पर कार्य किया जा रहा था।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कमिश्नर ने कहा कि हाईवे के किनारे बन रहा यह प्रोजेक्ट सुविधाओं से लैस होगा। इसी के साथ ही फायर ब्रिगेड स्टेशन में पुलिस चौकी भी बनाई जाएगी। एयरपोर्ट के नजदीक होने से उद्यमियों को भी काफी फायदा मिलेगा। इसी के साथ ही जिले और क्षेत्र का विकास भी बढ़ जाएगा। औद्योगिकीकरण में इजाफा होने के साथ नए आयाम स्थापित होंगे।