खुर्जा सभासद ने चौकी इंचार्ज पर अभद्रता का लगाया आरोप
बुलंदशहर के खुर्जा नगर पालिका के वार्ड नंबर सात के भाजपा सभासद पुष्पेंद्र उर्फ गोलू माहौर ने बुर्ज उस्मान चौकी इंचार्ज पीतम सिंह पर अभद्रता का आरोप लगाया है। सभासद ने मुख्यमंत्री के नाम एक शिकायत पत्र स्थानीय विधायक मीनाक्षी सिंह को सौंपा है, जिसमें चौकी इंचार्ज के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है।
विधायक मीनाक्षी सिंह ने इस मामले में डीआईजी मेरठ रेंज कलानिधि नैथानी से शिकायत कर सख्त कार्रवाई की मांग की है। सभासद गोलू माहौर के अनुसार, यह घटना देर रात आठ बजे हुई जब वह सड़क किनारे लोगों को ‘SIR’ के विषय में जानकारी दे रहे थे।
उसी दौरान बुर्ज उस्मान चौकी प्रभारी पीतम सिंह मौके से गुजरे और उन्होंने सभासद से अभद्रता करनी शुरू कर दी। गोलू माहौर ने बताया कि जब उन्होंने अभद्रता का विरोध किया, तो चौकी प्रभारी ने उन्हें झूठे मुकदमे में फंसाने और जिंदगी भर जेल में सड़ाने की धमकी दी।
सभासद ने यह भी आरोप लगाया कि इससे पहले भी उक्त चौकी प्रभारी के खिलाफ स्थानीय लोगों द्वारा कई शिकायतें की जा चुकी हैं। इस घटना के बाद, गुरुवार को नगर पालिका के अन्य सभासदों के साथ गोलू माहौर ने स्थानीय विधायक मीनाक्षी सिंह को ज्ञापन सौंपा।
इस दौरान पालिका सभासद आकाश शर्मा और नीतू मेंबर भी मौजूद रहे। विधायक मीनाक्षी सिंह ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल मेरठ डीआईजी कलानिधि नैथानी से संपर्क किया और आरोपी चौकी प्रभारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करने की मांग की।

