खुर्जा : पुलिस चौकी के सामने ही सड़क पर अतिक्रमण, लगता है जाम
खुर्जा। नगर के अतिव्यस्तम चौराहें कबाड़ी बाजार पर जाम की समस्या आम है। जाम लगना आम है। चौकी के सामने ही दुकानदारों ने सड़क तक अतिक्रमण किया हुआ है। पुलिस चौकी के अंदर ही वाहन पार्क रहता है।
खुर्जा नगर की मखदूमगंज चौकी POLICE की उदासिनता के चलते मार्गो पर जाम लगा रहा है। चौकी प्रभारी अपनी चौकी के सामने से ही मार्गो को खाली नहीं करवा पाये है। जिस कारण से जाम लगना आम है। बच्चों की स्कूल की छुट्टी के समय जाम लगना आम बात हो गई है। कभी कभार पुलिसकर्मी जाम खुलवाते नजर आते है। लेकिन उसके बाद भ्ी समस्या जस बनी रहती है। चौकी के अंदर इतनी जगह नहीं है। फिर भी गाड़ी पार्क की जाती है। जिससे फरियादिी भी अपने वाहन चौकी के अंदर तक ले आते है।
इस बसंध में जब चौकी प्रभारी से जाकर बात करने का प्रयास किया तो वह मौके पर नहीं मिले पता लगा कि क्षेंत्र में है।

