Live News

खुर्जा : आंखो का चेकअप कैंप में 385 महिला और पुरुषों की आंखों का चेकअप

Share News

खुर्जा अफ़रोज़ नर्सिंग होम, पुराना सर्राफा बाजार में खुर्जा वेलफेयर सोसाइटी की ओर से डॉक्टर श्रॉफ आई हॉस्पिटल, दरियागंज, दिल्ली के सहयोग से 40 वर्ष से ऊपर उम्र के लोगों के लिए आंखों की जांच एवं मोतियाबिंद का फ्री ऑपरेशन करने हेतु मुफ़्त कैंप आयोजित किया गया।
शहर के पॉलीटिकल लीडर और समाज सेवी अनवर हुसैन साहब ने कैंप का उद्घाटन किया।

कैंप में आई सर्जन भावेश गुलाटी की 9 सदस्यीय टीम ने 385 महिला और पुरुषों की आंखों का चेकअप किया।
जिनमें से मोतियाबिंद (कैटरेक्ट) के 55 मरीज सिलेक्ट किए गए।
जिन्हें कल सुबह संस्था के वाहन से परी चौक ग्रेटर नोएडा स्थित भारतीय आंख संस्थान ले जाया जाएगा जहां उनका पुनः पूरा चेकअप करने के बाद फ़ैको विधि से श्रॉफ आई हॉस्पिटल, दिल्ली की एक्सपर्ट डॉक्टर्स टीम ऑपरेट करेगी।
श्रॉफ हॉस्पिटल की पब्लिक रिलेशन टीम के सदस्य सतीश मलिक, विशाल खरे, इमरान मलिक आदि ने कैंप लगाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
अफ़रोज़ नर्सिंग होम के स्टाफ इंजीनियर अब्दुल इलाह, फुरकान ठाकुर, सैयद ओवैस, सउद अहमद, करण सिंह, आदि ने मरीजों का ब्लड प्रेशर व शुगर चेक करने में मदद की, व कैंप की तैयारी में पूरा सहयोग दिया।

खुर्जा वेलफेयर सोसाइटी कार्यकर्ताओं की टीम पूरी शिद्दत और मेहनत के साथ कैंप में व्यवस्था बनाने में लगी रही जिनमें खुर्जा वेलफेयर सोसाइटी के
मुफ़्ती मुमताज़ अली क़ासमी अध्यक्ष, डॉ शान मौहम्मद सेक्रेटरी, डॉ इनामुल्लाह खान,
हाजी बशीर अहमद कुरेशी, अमीनुद्दीन कोषाध्यक्ष, डॉ अख्तर अली सिद्दीकी, नवेद फ़रीदी, हाफ़िज़ रिज़वान इब्ने गुलजार, जुबेर अहमद सिद्दीकी, जैदुल्लाह खान, मोहम्मद सरताज, मोहम्मद शाहनवाज, इरफान अंसारी, क़ारी रिजवान अब्बासी, हाजी यासीन कुरेशी, मोहम्मद अफ़ज़ाल एडवोकेट, मोहम्मद मुरसलीन एडवोकेट, एजाज अहमद एडवोकेट, मोहम्मद शारिब राशिद, मोहम्मद शोएब कुरैशी, शफ़ीक राईन आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *