खुर्जा : नामचीन डेयरियों पर फूड विभाग की छापेमारी, एक्सपायरी पाउडर मिला
बुलंदशहर में खाद्य विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए खुर्जा तहसील क्षेत्र की प्रतिष्ठित डेयरियों पर छापेमारी की। इस दौरान कई प्रतिष्ठानों से एक्सपायरी पाउडर बरामद हुआ और गंदगी का अंबार मिला। विभाग ने दूध, दही और पनीर के सैंपल लेकर जांच के लिए लैब भेजे हैं।
यह कार्रवाई आगामी त्योहारों को देखते हुए की जा रही है, ताकि उपभोक्ताओं को शुद्ध और गुणवत्तापूर्ण खाद्य सामग्री मिल सके। छापेमारी के दौरान, कुछ नामचीन डेयरी संचालकों के यहां मानकों का उल्लंघन पाया गया। विशेष रूप से, विशेश्वरी डेयरी लिमिटेड में मदर डेयरी के उत्पादों को तैयार करते समय स्वच्छता और गुणवत्ता संबंधी नियमों की अनदेखी सामने आई। विभाग ने यहां से भी कई सैंपल एकत्र किए हैं। खाद्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि जांच रिपोर्ट आने के बाद दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। विभाग की यह लगातार छापामार कार्रवाई जारी रहेगी।