खुर्जा : ब्यूटी पार्लर संचालिकाओं के साथ धोखाधड़ी
खुर्जा में ब्यूटी पार्लर संचालिकाओं के साथ धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। रोहिंदा गांव की निवासी नीलम सहित कई महिलाओं से अज्ञात व्यक्ति ने मेकअप सेमिनार के नाम पर रुपए ऐंठ लिए।
घटना 30 जून की है, जब एक अज्ञात नंबर से फोन कर आरोपी ने खुर्जा-शिकारपुर मार्ग पर होने वाले मेकअप सेमिनार में शामिल होने के लिए 2400 रुपए की मांग की। कुछ महिलाओं से नकद रुपए लिए गए, जबकि कुछ से ऑनलाइन पेमेंट करवा लिया गया।
1 जुलाई को जब पीड़ित महिलाएं शिकारपुर मार्ग स्थित रिसॉर्ट पहुंचीं, तो पता चला कि वहां कोई सेमिनार आयोजित नहीं था। शुक्रवार को एक पार्लर पर आरोपी को पकड़ा गया।
पीड़ित महिलाओं ने खुर्जा कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई है। कोतवाली प्रभारी राजपाल सिंह तोमर ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।