खुर्जा : ट्यूबवेल से तार चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़
खुर्जा तहसील क्षेत्र में अरनिया थाना पुलिस ने एक बड़े चोरी के गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने ट्यूबवेल से तार चोरी करने वाले पांच शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया, जिनसे 15.8 किलोग्राम तांबे का तार, मोटर के पार्ट्स, नकदी और अन्य चोरी की सामग्री बरामद की गई है।
चोरी की घटनाओं को कबूल किया पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार आरोपियों ने कई ट्यूबवेलों से तार चोरी करने की घटनाओं को अंजाम दिया था और इन चोरी की घटनाओं को स्वीकार किया है। आरोपियों ने बताया कि वे रात के समय अलीगढ़ के गभाना से बुलंदशहर की सीमा में आकर ट्यूबवेल की मोटर के तार चुराते थे। गिरफ्तार आरोपियों में अनवार, सदरुल सलमान, अजबुल, और रुकसाना शामिल हैं। पुलिस ने आरोपियों से 15.8 किलोग्राम तांबे का तार, मोटर के पार्ट्स, 10,200 रुपये नकद, दो चोरी की मोटरसाइकिलें, और दो अवैध चाकू बरामद किए हैं।
गिरफ्तार आरोपियों का आपराधिक इतिहास पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार आरोपियों का लंबा आपराधिक इतिहास है। इन आरोपियों पर अलीगढ़ और बुलंदशहर के विभिन्न थानों में पूर्व में कई मुकदमे दर्ज हैं। इस कार्रवाई को अंजाम देने वाली पुलिस टीम में थाना प्रभारी पम्मी चौधरी, केदारनाथ राय, सुनील कुमार, सौरभ कुमार, कांस्टेबल सुबेराम नागर, विष्णु और ललित शामिल थे।