खुर्जा : गैंगरेप पीड़िता को डीआईजी से मिलने से रोका, कोतवाल पंकज राय लाइन हाजिर
बुलंदशहर के खुर्जा में डीआईजी कलानिधि नैथानी के निरीक्षण के दौरान बड़ा मामला सामने आया। निरीक्षण के दौरान एक गैंगरेप पीड़िता डीआईजी से मिलने पहुंची तो पुलिस ने उसे रोकने की पूरी कोशिश की। पुलिस से बचकर पीड़िता किसी तरह डीआईजी से मिली तो डीआईजी के निर्देश पर चार आरोपियों को गिरफ्तार करने का दावा किया गया और कोतवाल पंकज राय को लाइन हाजिर कर दिया गया।
सूत्रों के अनुसार, डीआईजी कलानिधि नैथानी गुरुवार को खुर्जा नगर कोतवाली का निरीक्षण करने पहुंचे थे। उसी दौरान एक महिला उनकी गाड़ी रुकवाकर आगे आई और बताया कि उसके साथ गैंगरेप हुआ है, लेकिन पुलिस ने उचित कार्रवाई नहीं की। डीआईजी ने मौके पर ही संबंधित प्रकरण की जानकारी ली और पूरे मामले की जांच के लिए सीओ अनूपशहर रामकरण को आदेश दिए।
जांच में सामने आया कि कोतवाली प्रभारी पंकज राय ने पीड़िता की शिकायत को गंभीरता से नहीं लिया था और आवश्यक कानूनी कार्रवाई में लापरवाही बरती थी। इस पर डीआईजी ने सख्त रुख अपनाते हुए अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई। उन्होंने स्पष्ट कहा कि महिला अपराधों में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बुलंदशहर नगर कोतवाली और खुर्जा नगर कोतवाली में डीआईजी का यह निरीक्षण भले ही ‘औचक निरीक्षण’ कहलाया गया हो, लेकिन लेखा विभाग के होमगार्ड से लेकर कप्तान तक सभी को इसकी पहले से जानकारी थी। इसी कारण दोनों कोतवाल पिछले चार दिनों से स्टाफ के साथ व्यवस्था सुधारने में जुटे थे।

