खुर्जा : छात्रा से छेड़छाड़, स्कूल जाते समय युवक ने पकड़ा हाथ
खुर्जा नगर क्षेत्र में एक दसवीं कक्षा की छात्रा के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। छात्रा के पिता ने कोतवाली पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। पीड़िता के पिता ने बताया कि एक युवक लंबे समय से उनकी बेटी को परेशान कर रहा था। स्कूल जाते समय वह रास्ते में छेड़छाड़ करता था। सुबह जब छात्रा स्कूल जा रही थी, आरोपी ने उसका हाथ पकड़ लिया।
आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज
छात्रा के शोर मचाने पर आसपास के लोगों ने आरोपी को पकड़ लिया और पुलिस को सूचना दी। सीओ पूर्णिमा सिंह ने कहा कि पिता की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की जाएगी। उन्होंने बताया कि स्कूल वाली सड़क पर सिविल ड्रेस में पुलिस कर्मियों की तैनाती की जाएगी। यह कदम छात्राओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उठाया जा रहा है।