खुर्जा : उधारी मांगने पर गोलू वर्मा ने युवक का सिर फोड़ा, 5 पर केस दर्ज
खुर्जा नगर क्षेत्र में उधारी के रुपए मांगने पर पांच लोगों ने एक युवक का सरिए से सिर फोड़ दिया। गंभीर रूप से घायल युवक को अलीगढ़ के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पीड़ित परिवार की तहरीर पर पुलिस ने पांच नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
खुर्जा नगर के मोहल्ला खुशीपुरा निवासी सूरज अग्रवाल ने पुलिस को बताया कि उसने एक साल पहले अपने पड़ोसी गोलू वर्मा को दो लाख रुपए उधार दिए थे। सूरज का आरोप है कि पिछले एक साल से गोलू वर्मा रुपए लौटाने में टालमटोल कर रहा था और उसे जान से मारने की धमकी दे रहा था।
दो दिन पहले जब सूरज ने गोलू से रुपए मांगे, तो आरोप है कि गोलू वर्मा ने अपने कुछ दोस्तों के साथ मिलकर सूरज से मारपीट की। विरोध करने पर उन्होंने सरिए से सूरज का सिर फोड़ दिया। मारपीट के दौरान बीच-बचाव करने आईं सूरज की मां सुनीता देवी के साथ भी मारपीट की गई।
गंभीर रूप से घायल सूरज को पहले खुर्जा के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे अलीगढ़ के अस्पताल रेफर कर दिया गया। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर गोलू वर्मा, राकेश वर्मा, अंकित वर्मा, गौरव गिरी और अमन प्रजापति के खिलाफ मारपीट सहित अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

