Live News

खुर्जा : मालगाड़ी पटरी से उतरी, टूडला से आ रही मालगाड़ी के दो डिब्बे डिरेल

Share News

बुलंदशहर जिले के खुर्जा जंक्शन रेलवे स्टेशन पर रविवार देर रात एक बड़ा रेल हादसा टल गया। टुंडला से दिल्ली की ओर जा रही मालगाड़ी के दो डिब्बे अचानक पटरी से उतर गए। घटना रात करीब 12:45 बजे की है। गनीमत रही कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई।

रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंचे, रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू

घटना की सूचना मिलते ही रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी, इंजीनियरिंग और तकनीकी विभाग की टीमें मौके पर पहुंच गईं। आनन-फानन में राहत और मरम्मत कार्य शुरू कर दिया गया। पटरी की मरम्मत और डिरेल हुए डिब्बों को हटाने का काम तेजी से चल रहा है। सीनियर डीटीई अलीगढ़, अनिल कुमार ने बताया कि, “यह मालगाड़ी पिछले दो दिनों से टुंडला स्टेशन पर खड़ी थी। कल इसे रवाना किया गया था और रात में यह खुर्जा पहुंची। डिरेलमेंट का कारण जानने के लिए सीनियर अधिकारियों का एक ग्रुप जांच कर रहा है। प्रारंभिक तौर पर तकनीकी खामी या ट्रैक डैमेज की संभावना से इनकार नहीं किया जा रहा है।”

रेलवे अधिकारी ने कहा कि चाहे यात्री गाड़ी हो या मालगाड़ी, दोनों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता में है। उन्होंने आश्वासन दिया कि डिरेलमेंट के कारणों का पता सीनियर सुपरवाइजरों द्वारा की जा रही विस्तृत जांच के बाद ही लगाया जाएगा। रेलवे प्रशासन का कहना है कि हादसे का मुख्य यात्री ट्रेनों की आवाजाही पर तत्काल कोई प्रभाव नहीं पड़ा है। रेलवे ट्रैक को जल्दी से जल्दी बहाल करने का प्रयास कर रहा है ताकि दिल्ली-हावड़ा रेल रूट पर ट्रैफिक सामान्य हो सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *