खुर्जा : नमकीन फैक्टरी की आड़ में चल रहा था, अवैध तंबाकू पैकिंग का भंडाफोड़
बुलंदशहर के खुर्जा में खाद्य सुरक्षा विभाग ने एक बड़े तंबाकू पैकिंग रैकेट का पर्दाफाश किया है। नवीन फल एवं सब्जी मंडी के सामने स्थित एक फैक्टरी में नमकीन के नाम पर अवैध रूप से तंबाकू पैकिंग का काम चल रहा था।
खाद्य सहायक आयुक्त विनीत कुमार के अनुसार, फैक्टरी का जीएसटी पंजीकरण नहीं मिला। यहां हरियाणा की एक नामी तंबाकू कंपनी के पाउच तैयार किए जा रहे थे। छापेमारी के दौरान फैक्टरी से 500 किलो कच्चा माल और 250 किलो तैयार माल बरामद किया गया।
जांच में पता चला कि फैक्टरी में विभिन्न प्रकार के नकली केमिकल भी तैयार किए जा रहे थे। इस अवैध कारोबार से सरकार को राजस्व का नुकसान हो रहा था। फैक्टरी में अनुज ट्रेडिंग कंपनी के नाम से यह काम चल रहा था।
खाद्य सुरक्षा विभाग ने जीएसटी विभाग को भी इस मामले की जानकारी दे दी है। फैक्टरी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है। छापेमारी से फैक्टरी संचालकों में हड़कंप मच गया है।