google-site-verification=aXcKQgjOnBT3iLDjEQqgeziCehQcSQVIW4RbI82NVFo
Latest

खुर्जा : बाजारों में करवाचौथ की खरीदारी तेज

खुर्जा नगर क्षेत्र में करवाचौथ की खरीदारी ने जोर पकड़ लिया है। आगामी 10 अक्टूबर को करवाचौथ होने के कारण बाजारों में रौनक बढ़ गई है। साड़ियों से लेकर कॉस्मेटिक तक की दुकानों पर महिलाओं की भारी भीड़ उमड़ रही है, जिससे व्यापारियों को फुर्सत नहीं मिल पा रही है।

खरीदारी के लिए उमड़ी भीड़ के कारण साड़ियों की दुकानों पर महिलाओं को अपनी बारी का इंतजार करना पड़ रहा है। नवविवाहिताएं करवाचौथ को लेकर विशेष उत्साहित हैं और उन्होंने सजने-संवरने के लिए दुकानों का रुख करना शुरू कर दिया है। नगर के गांधी मार्ग, बजाजा बाजार, सुभाष मार्ग जैसे प्रमुख बाजारों में साड़ियों की दुकानों पर विशेष भीड़ देखी जा रही है।

दुकानों पर मौजूद सेल्स महिलाएं ग्राहकों को साड़ियों की विशेषताओं और बॉलीवुड अभिनेत्रियों द्वारा पहने जाने वाले विशेष अवसरों की साड़ियों के चलन के बारे में जानकारी दे रही हैं। कई शोरूम संचालकों ने 2,000 रुपये की साड़ी खरीदने पर उपहार और फॉल व पीको कराने की छूट जैसे आकर्षक ऑफर भी दिए हैं।

करवाचौथ के लिए विशेष रूप से ‘हैप्पी करवाचौथ’ लिखी हुई थालियां भी बाजार में उपलब्ध हैं। इन थालियों में छलनी और लोटा भी शामिल हैं। स्टील के अलावा तांबे और पीतल की थालियां भी बाजार में मिल रही हैं। इसके अतिरिक्त, नगर में अस्थाई फड़ भी लग गए हैं, जहां कॉस्मेटिक सामान, छलनी, मिट्टी के करवा और पूजन सामग्री जैसी वस्तुएं बेची जा रही हैं।

Umh News india

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *