Live News

खुर्जा जमीन विवाद : जिला पंचायत सदस्य समेत 25 नामजद और 60 अज्ञात लोगों पर FIR

Share News
5 / 100

खुर्जा जंक्शन क्षेत्र में सोमवार को जमीन विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। दो पक्षों में जमीन पर कब्जे को लेकर शुरू हुआ विवाद लाठी-डंडों, पथराव और हवाई फायरिंग तक पहुंच गया। इस मामले में जिला पंचायत सदस्य नाहर सिंह का नाम भी सामने आया है।

पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। पहले पक्ष से बच्चन सिंह, राजू, जतिन समेत 12 लोगों और 30-40 अज्ञात लोगों को नामजद किया गया है। वहीं दूसरे पक्ष से जिला पंचायत सदस्य नाहर सिंह, सतीश, देव सहित 13 लोगों और 20-25 अज्ञात लोगों पर केस दर्ज हुआ है।

जंक्शन चौकी प्रभारी सुमित मलिक पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास किया। आरोप है कि झड़प के दौरान नाहर सिंह के पक्ष से फायरिंग की गई। हालांकि उन्होंने इस आरोप से इनकार किया है।

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजपाल सिंह तोमर के नेतृत्व में पुलिस ने कई आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। शाम तक दोनों पक्षों के लोग कोतवाली में मौजूद रहे और पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।

एसपी देहात रोहित मिश्रा ने बताया कि झगड़े की सूचना पर पुलिस गांव हबीबपुर गई। जहां दो पक्षों में झगड़ा हो रहा था। पुलिस ने सख्ती दिखाकर मामले को शांत कराया। एक पक्ष की तरफ से फायरिंग भी की गई। जिसमें हथियार के लाइसेंस की जांच की जा रही है। मौके पर स्थिति सामान्य है। मामले में 25 नामजद समेत अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए साक्ष्यों के आधार पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

5 / 100

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *