खुर्जा ; फ्लिपकार्ट का सामान चोरी करने वाला गिरफ्तार, लाखों का माल बरामद
खुर्जा देहात पुलिस ने ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट का सामान चोरी करने वाले एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है। आरोपी की निशानदेही पर लाखों रुपये का चोरी का सामान भी बरामद किया गया है। पुलिस ने पूछताछ के बाद आरोपी को जेल भेज दिया है।
खुर्जा देहात थाना पुलिस को मिली एक सूचना के आधार पर कार्रवाई की गई। पुलिस ने सेंमडा नहर पुल पर ग्राम नेमताबाद बिजलीपुर जाने वाले रास्ते से आरोपी को चोरी के सामान और मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया। उसकी निशानदेही पर चोरी का माल शिकारपुर रोड स्थित उसके कमरे से बरामद किया गया।
सीओ खुर्जा पूर्णिमा सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान दीपक पुत्र प्रेमपाल सिंह के रूप में हुई है, जो ग्राम शहवाजपुर दौलत, थाना खुर्जा देहात, जनपद बुलंदशहर का निवासी है। दीपक पिछले काफी समय से फ्लिपकार्ट कंपनी के लिए काम करने वाले ट्रक पर ड्राइवर के रूप में कार्यरत था और चोरी की घटनाओं में लिप्त था।
पुलिस ने आरोपी के पास से कुल 11,48,450 रुपये कीमत के 34 अलग-अलग कंपनियों के मोबाइल फोन बरामद किए हैं। इसके अतिरिक्त, 46 जोड़ी जूते (अनुमानित कीमत 1,38,000 रुपये), 10 जोड़ी लेडीज चप्पल और सैंडल (कीमत 9,600 रुपये), 18 जोड़ी मिक्स कपड़े (अनुमानित कीमत 39,600 रुपये), 12 शर्ट (अनुमानित कीमत 30,000 रुपये) और 26 जींस (अनुमानित कीमत 70,000 रुपये) भी बरामद की गई हैं। आरोपी ने अपने साथियो के साथ मिलकर बीते 09 नवंबर को थाना फैज 01 जनपद- गौतमबुद्धनगर से फिल्पकार्ट कंपनी का सामान चोरी किया था। पूछताछ पर बताया कि वह फिलपकार्ट कंपनी मे चलने वाले ट्रक को चलाता था।
उसने द्वारका दिल्ली से कंपनी का माल लोड करके नोएडा के लिए निकला था। रास्ते में उसने अपने दोस्त अतुल व उसके दो साथियो के साथ मिलकर ट्रक में भरा सामान को चोरी करने की योजना बनाई।
योजना के अनुसार ट्रक में भरे सामान को उन्होने अतुल की ट्रक में भर दिया तथा ट्रक को वही छोड़कर सामान लेकर फरार हो गया। तथा चोरी का जो सामान उसके हिस्से में आया था उसने वह सामान शिकारपुर रोड स्थित अपने किराए के कमरे में रख दिया एवं अपने हिस्से का सामान लेकर अतुल अपने साथियों के साथ वहां से चला गया था।

