खुर्जा : जाम की समस्या को निजात के लिए विधायक मीनाक्षी सिंह ने एसएसपी को लिखा पत्र
खुर्जा। नासुर बन चुकी जाम की समस्या को विधायक मीनाक्षी सिंह ने अपने लैटर हैड पर जाम से निजात के लिए रूट डायवर्ट के लिए एसएसपी बुलन्दशहर को पत्र भेजा है।
आपको बता दे कि खुर्जा नगर के गांधी रोड़, जेवर अडडा चैाराहा, सुभाष रोड, पहासू रोड़, दाताराम चोक पर जाम की समस्या गंभीर हो रही है। जिसका सबसे बड़ा कारण सड़को पर अवैध अतिक्रमण और ई रिक्शा है। अगर दोनो को कंट्रोल कर लिया जये तो जाम की 50 प्रतिशत समस्या हल हो जायेगी।

पंच पर्व को देखते हुए खुरजा विधायक मीनाक्षी सिंह ने एसएसपी बुलन्दशहर को मार्ग के रूट निर्धारित करने और बड़े वाहों के प्रवेश पर रोक सहित अन्य मार्गो के समस्या से एसएसपी बुलन्दशहर को अवगत करवाया है।