खुर्जा : एक दिवसीय निशुल्क हेल्थ कैंप का आयोजन
खुर्जा नगर की वेलफेयर सोसाइटी की तरफ से खुशी मैरिज होम में एक दिवसीय विशाल निशुल्क हेल्थ कैंप लगाया गया। जिसमें चिकित्सकों ने लोगों को देखा। जिसके बाद चिकित्सकों ने लोगों को बीमारियों के प्रति सावधानी बरतनी की सलाह दी।
खुर्जा में 22 दिसंबर रविवार को खुर्जा वेलफेयर सोसाइटी द्वारा खुशी मैरिज होम में एक दिवसीय हेल्थ कैंप लगाया। हेल्थ कैंप अमेयष हॉस्पिटल के सहयोग से लगाया गया। जिसमें मुख्य अतिथि पूर्व विधायक बंसी सिंह पहाड़िया और खुर्जा कोतवाल राजपाल तोमर रहे। इस दौरान कैंप में हृदय रोग, किडनी रोग के फिजिशियन, स्त्री रोग विशेषज्ञ द्वारा सैकड़ों मरीजों को देखा गया। निशुल्क कैंप में खुर्जा के विभिन्न मोहल्ले से लोग उपचार के लिए पहुंचे।