खुर्जा : ओवरलोड ट्रक ने पिता-पुत्री को रौंदा
खुर्जा नगर में शुक्रवार देर रात एक भीषण सड़क हादसे में गन्ने से लदे एक ओवरलोड ट्रक ने बाइक सवार पिता-पुत्री को टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में पिता-पुत्री गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया।
बुलंदशहर के अरनिया मौजपुर जंक्शन निवासी सुरेश बौद्ध (45 ) अपनी 18 वर्षीय पुत्री शिवानी के साथ बाइक से खुर्जा आ रहे थे। शिवानी खुर्जा के एक निजी अस्पताल में नर्सिंग स्टाफ के पद पर कार्यरत हैं। देर रात जब वे खुर्जा के पीएनबी बैंक के समीप पहुंचे, तभी गन्ने से लदे एक ट्रक ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि पिता-पुत्री सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। चीख-पुकार सुनकर मौके पर भीड़ जमा हो गई।
स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी और घायलों को सरकारी अस्पताल पहुंचाया। शिवानी का उपचार खुर्जा के सूरजमल जटिया अस्पताल में चल रहा है, जबकि सुरेश बौद्ध की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें एक निजी अस्पताल में रेफर किया गया है, जहाँ उनका इलाज जारी है।
दुर्घटना के बाद सड़क पर जाम लग गया। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और यातायात सुचारु कराया। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है, लेकिन चालक अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा। परिजनों को सूचित कर दया गया है और पुलिस मामले की जांच में जुटी है। खुर्जा सीओ शोभित अत्री ने बताया कि तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज कर उचित कार्रवाई की जाएगी।

