खुर्जा : भूतेश्वर मंदिर के पीछे अवैध रूप से काटी जा रही प्लाटिंग
खुर्जा। नगर में जगह-जगह अवैध प्लाटिंग काटी जा रही है। लेकिन बीकेडीए की आंखे बंद करे हुए है। कारण उनके स्थानीय अधिकारियों के कारण ही क्षेंत्र में अवैध रूप से प्लाट काटने वाले भू माफियाओं का गिरोह सक्रिय है।
खुर्जा नगर में अनैक स्थानों पर अवैध रूप से प्लाटिंग की जा रही है। खुर्जा नगर के मोहल्ला अहीरपाड़ा स्थित भूतेश्वर मंदिर के पीछे अवैध रूप से प्लाटिंग की जा रही है। कुछ लोगों ने गैर समुदाया के लोगों द्वारा कालोनी काटे जाने पर नाराजगी व्यक्त की है। जिसकी शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी की गई है।
लेकिन बुलन्दशहर-खुर्जा विकास प्राधिकरण अपनी बांखे बंद किये हुए बैठा है। ऐसे भू माफियाओं के खिलाफ सख्त एक्शन लेता हुआ नजर नहीं आ रहा है।

