खुर्जा पुलिस ने कड़ाके की ठंड में बांटे कंबल
बुलंदशहर के खुर्जा में कड़ाके की ठंड के बीच पुलिस ने सड़क किनारे सो रहे गरीब और असहाय लोगों को कंबल बांटे। खुर्जा सीओ शोभित अत्री और कोतवाल धर्मेंद्र सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने देर रात यह अभियान चलाया।
पहाड़ों पर भीषण बर्फबारी के बाद मैदानी इलाकों में भी शीतलहर का प्रकोप बढ़ गया है। देर रात खुर्जा में तापमान गिरकर सात डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जिससे जनजीवन प्रभावित हुआ। इसी स्थिति को देखते हुए, खुर्जा कोतवाली प्रभारी धर्मेंद्र सिंह और सीओ शोभित कुमार अत्री ने अपनी टीम के साथ सड़क पर उतरकर जरूरतमंदों की मदद की।
उन्होंने नवीन मंडी के पास कूड़ा बीनने वाले और अन्य असहाय लोगों को गर्म कंबल वितरित किए। इस दौरान खुर्जा पुलिस के अन्य सिपाही भी मौजूद रहे। पुलिस के इस मानवीय कार्य की स्थानीय लोगों ने सराहना की है।

