खुर्जा : दिपावली के बाद बढ़ा प्रदूषण, एयर क्वालिटी इंडेक्स 250 के पार
बुलंदशहर के खुर्जा में दिवाली पर सरकार द्वारा आतिशबाजी और कूड़ा जलाए जाने पर लगाए गए कड़े प्रतिबंधों के बावजूद जिले में प्रदूषण की स्थिति लगातार बिगड़ रही है। दीपावली के बाद से एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) में लगातार वृद्धि हो रही है।
शुक्रवार को नगर क्षेत्र में सुबह से ही घने धुंध का माहौल रहा, जिससे जिले की हवा की क्वालिटी गंभीर स्थिति में पहुंच गई। गुरुवार को बुलंदशहर का एक्यूआई 250 के पार मापा गया, जो स्वास्थ्य के लिए अत्यधिक हानिकारक माना जाता है। प्रदूषण नियंत्रण के लिए नगर पालिका की ओर से किए गए प्रयासों को नजरअंदाज किया गया। कई स्थानों पर कूड़ा जलाए जाने के कारण हवा में विषैली गैसों का उत्सर्जन हो रहा है, जिससे सांस लेने में तकलीफ और अस्थमा के रोगियों को विशेष परेशानी हो रही है।
बुलंदशहर जिले के खुरजा अस्पताल में प्रदूषण से संबंधित बीमारियों के मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी देखी जा रही है। अस्पताल के सीएमएस डॉ. अनिल शर्मा ने बताया कि प्रदूषण के कारण अब आंखों में जलन, खुजली और एलर्जी के मरीजों की संख्या में भी वृद्धि हुई है। साथ ही, अस्थमा और श्वसन संबंधी समस्याओं से परेशान रोगियों की भी संख्या बढ़ी है। उन्होंने बताया कि अगर तेज हवा या बारिश होती है, तो प्रदूषण में कुछ राहत मिल सकती है।
नगर पालिका ने एंटी स्मोक गन को तैनात किया है और धूल उड़ने वाले क्षेत्रों में पानी का छिड़काव करने के प्रयास किए हैं। नगर पालिका की चेयरपर्सन अंजना सिंघल ने कहा, हमने प्रदूषण की रोकथाम के लिए कई कदम उठाए हैं, लेकिन यह बहुत बड़ी चुनौती है। एंटी स्मोक गन को तैनात किया गया है और पानी का छिड़काव भी कराया जा रहा है, लेकिन फिर भी स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में नहीं आई है।