खुर्जा : प्रधान पर सरकारी धन के दुरुपयोग का आरोप
खुर्जा तहसील क्षेत्र के क्योली कलां गांव के ग्राम प्रधान पर सरकारी योजनाओं में घोटाले के गंभीर आरोप लगे हैं। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से शिकायत कर शौचालय निर्माण, सड़क निर्माण, मनरेगा, पंप रिबोरिंग, सफाई और रंगाई-पुताई जैसे कार्यों में अनियमितता की जांच की मांग की थी।
शिकायत के आधार पर जिला प्रशासन ने एक टीम को मौके पर भेजा। टीम ने खुली बैठक में नौ बिंदुओं पर जांच शुरू की। इनमें शौचालय निर्माण में रिश्वत लेने और अन्य योजनाओं में गड़बड़ी के आरोप शामिल थे।
शिकायतकर्ता ने दावा किया कि शौचालय निर्माण की धनराशि जारी करने के लिए प्रधान ने पांच हजार रुपये की रिश्वत मांगी। इस पर टीम ने सभी संबंधित रिकॉर्ड और योजनाओं का निरीक्षण किया। ग्रामीणों का कहना है कि टीम की जांच से वे संतुष्ट नहीं हैं। शिकायतकर्ता ने डीएम बुलंदशहर से नए सिरे से विस्तृत और निष्पक्ष जांच कराने की मांग की है।
जांच टीम की रिपोर्ट आने के बाद डीएम ने आरोपों की पुष्टि होने पर संबंधित व्यक्ति के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का भरोसा दिया है।
जांच के दौरान खुली बैठक में ग्रामीणों ने प्रधान पर योजनाओं के तहत जारी धनराशि के दुरुपयोग और कार्यों की गुणवत्ता पर सवाल उठाए। उन्होंने आरोप लगाया कि विकास कार्य कागजों तक सीमित रहे हैं, जबकि जमीन पर कुछ भी दिखाई नहीं देता।
इस मामले में प्रशासन की जांच और ग्रामीणों की मांग के बाद ग्राम प्रधान पर कार्रवाई का दबाव बढ़ता जा रहा है। आगामी दिनों में जांच रिपोर्ट के आधार पर स्थिति और स्पष्ट हो सकती है।