खुर्जा : प्रधानाचार्य पर दो छात्राओं से छेड़छाड़ का आरोप, FIR दर्ज
खुर्जा। खुर्जा नगर क्षेत्र निवासी एक हैडमास्टर पर दो छात्राओं से छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए परिजनों ने खुर्जा पुलिस को शिकायत दी थी l देर रात खुर्जा पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करते हुए आरोपी हेडमास्टर को हिरासत में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी थी।
बकौल परिजन आरोपी दो छात्राओं को घर से दौड़ लगाने की बात बोलकर ले गया था। जिसके बाद छात्राओं के कपड़े उतारते हुए अश्लील हरकत करने का प्रयास किया था। खुर्जा क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला समेत अन्य लोग मंगलवार को खुर्जा कोतवाली आए थे।
परिजनों ने खुर्जा पुलिस को शिकायत देते हुए बताया कि उसकी 12 वर्षीय पुत्री सरकारी स्कूल में कक्षा पांच में पढ़ती है और छोटे भाई की 11 वर्षीय पुत्री कक्षा चार में पढ़ती है। आरोप है कि स्कूल का हैडमास्टर मंगलवार को दोनों छात्राओं को दौड़ स्पर्धा में शामिल होने की बोलते हुए परिजनों को गुमराह करते हुए अपने आवास स्थित एक कमरे में ले जाकर दोनों छात्राओं से छेड़छाड़ शुरू कर दी।
परिजनों ने आरोपी हेडमास्टर पर कपड़े उतार अश्लीलता करने का आरोप लगाया है। एक बेटी किसी प्रकार छूटकर घर के बाहर आ गईं। घबराहट में आरोपी दूसरी छात्रा को लेकर बाहर ले गया।आरोपी शिक्षक ने दोनों को डांटते हुए किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी। जिसकी जानकारी उन्होंने रोते हुए परिजनों को दी। परिजनों ने पुलिस से कार्रवाई की मांग करते हुए तहरीर दी थी। देर रात आरोपी शिक्षक दिनेश उर्फ शिवम को पुलिस ने हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है। सीओ पूर्णिमा सिंह का कहना है कि शिकायत पर देर रात आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई की जाएगी। आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है।