खुर्जा : नाबालिग के साथ दुष्कर्म, परिजनों की तहरीर पर FIR
खुर्जा के पहासू क्षेत्र में नाबालिग के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। परिजनों की शिकायत पर थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पॉस्को और दुष्कर्म की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। साथ ही पीड़िता की मेडिकल जांच भी कराई गई है।
पूरा मामला पहासू कस्बा क्षेत्र का है। परिजनों के अनुसार पीड़िता की उम्र महज 12 साल है और वह सातवीं कक्षा की छात्रा है। घटना के समय पीड़िता की मां और भाई खेत में पानी लगाने गए थे। इसके अलावा पीड़िता के पिता नोएडा में नौकरी करते हैं। आरोपी युवक ने पीड़िता को अपने घर ले जाकर दुष्कर्म को अंजाम दिया।
पुलिस के अनुसार आरोपी युवक अमित उक्त पीड़िता के गांव का ही निवासी है। पूरे मामले में क्षेत्राधिकारी विकास प्रताप चौहान ने बताया कि आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में पहासू थाने पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
वहीं परिजनों ने आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की हैं। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा और न्याय सुनिश्चित किया जाएगा।