खुर्जा : रालोद नेता की चलते-चलते मौत
बुलंदशहर में राष्ट्रीय लोकदल के नेता की मॉर्निंग वॉक के दौरान मौत हो गई। जिला महामंत्री अमित चौधरी (28) रोज की तरह सुबह घर से टहलने निकले थे। वो अभी घर से 1 किलोमीटर दूर पहुंचे थे।
रास्ते में उनके कुछ जानने वाले भी मिले। जिनसे मिलकर वो आगे बढ़ गए। कुछ दूर जाने पर उनके पैर अचानक लड़खड़ाने लगे। संभलने के लिए वो पास में बने मकान की दीवार को पकड़ने का प्रयास करने लगे, लेकिन वो सड़क पर गिर गए।
अमित बोले- सीने में तेज चुभन हो रही है
आस पास टहल रहे लोग दौड़कर उनके पास पहुंचे। पूछने पर अमित ने कहा कि सीने में तेज चुभन हो रही है। वो लोग तुरंत अमित को अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने अमित को मृत घोषित कर दिया। डॉक्टरों का कहना है कि हार्ट अटैक से अमित चौधरी की मौत हुई है।
ये घटना 20 मार्च की है। इसका वीडियो रविवार को सामने आया है। मामला बुलंदशहर के खुर्जा क्षेत्र के मदनपुर गांव का है। परिजनों ने बताया कि अमित पूरी तरह स्वस्थ थे। उन्हें किसी भी तरह की बीमारी नहीं थी। वो फिट थे। उनकी कोई दवा भी नहीं चल रही थी। कुछ दिन पहले ही उनकी शादी तय हुई थी। घर पर खुशी का माहौल था। लेकिन पलभर में सारे सपने टूट गए।