खुर्जा। समाजसेवी एडवोकेट रंजना सिंह का जन्मदिन धूमधाम के साथ मनाया गया
खुर्जा। समाजसेवी एडवोकेट रंजना सिंह का जन्मदिन उनके समर्थकों और क्षेत्रवासियों ने हर्षोल्लास के साथ मनाया। सुबह से ही लोगों का उनके निवास पर आना-जाना लगा रहा। स्थानीय नागरिकों, सामाजिक संगठनों के सदस्यों और शुभचिंतकों ने घर पहुँचकर उन्हें जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ दीं।
एडवोकेट रंजना सिंह लंबे समय से समाज सेवा से जुड़ी हुई हैं और शिक्षा, महिला सशक्तिकरण व ज़रूरतमंदों की सहायता जैसे क्षेत्रों में सक्रिय योगदान देती रही हैं। उनके जन्मदिन पर लोगों ने उनके समाजहित में किए गए कार्यों की सराहना की और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस दौरान कई लोगों ने बताया कि रंजन सिंह का सरल स्वभाव और मददगार रवैया उन्हें खास बनाता है।
जन्मदिन के इस अवसर पर रंजन सिंह ने सभी आगंतुकों का धन्यवाद किया और कहा कि यह प्रेम और सम्मान ही उन्हें आगे और अधिक जिम्मेदारी के साथ समाज सेवा करने की प्रेरणा देता है।

