खुर्जा : स्टार अल्ट्रासाउंड और सिटी स्कैन सेंटर पर छापेमारी, मशीनें सीज
बुलंदशहर के खुर्जा नगर के आर०के० पुरम निकट हीरो होंडा शोरूम पुराने जी०टी० रोड स्थित स्टार अल्ट्रासाउंड सेंटर का मामला । स्वास्थ्य विभाग और तहसील प्रशासन की अल्ट्रासाउंड और सिटीस्कैन सेंटर पर संयुक्त छापेमारी मशीनें सीज । सेंटर पर डॉक्टर फर्जी डिग्री लेकर स्वास्थ्य विभाग को गुमराह कर चला रहे थे तो अल्ट्रासाउंड और सिटी स्कैन सेंटर ।
स्टार अल्ट्रासाउंड सेंटर के नाम से चल रहा था बिना मानकों और फर्जी डॉक्टर की डिग्री के बिना सेंटर । स्वास्थ्य विभाग की जांच में चिकित्सक की डिग्री पाई गई फर्जी सेंटर पर मशीनों को किया गया सीज ।अल्ट्रासाउंड सेंटर पर सीज की कार्यवाही के साथ सेंटर संचालक पीयूष गोयल और चिकित्सक फिरोज आलम के खिलाफ एसीएमओ डॉ प्रवीण की तहरीर पर हुआ मुकदमा दर्ज ।
चिकित्सक फिरोज आलम की एमबीबीएस और रेडियोलॉजिस्ट की पाई गई डिग्री फर्जी एवं कूटरचित ।छापेमारी के दौरान खुर्जा एसडीएम प्रतीक्षा पांडे , नोडल अधिकारी स्वास्थ्य विभाग , एसीएमओ डॉ प्रवीण सहित टीम रही उपस्थित ।