खुर्जा : मां काली की शोभायात्रा बड़ी धूमधाम और हर्षोल्लास से निकाली
खुर्जा, श्री रामलीला कमेटी खुर्जा के तत्वाधान में आज 28.09.2025 को दुपहर 12.30 बजे से श्री गंगा मंदिर छोटी होली स्थित से प्रारंभ झांकियां मां काली की शोभायात्रा बड़ी धूमधाम और हर्षोल्लास से निकाली गई ,
मां काली की शोभायात्रा गंगा मंदिर से आरंभ हुई तथा चांमड़ मंदिर ,छोटी होली ,पुराना बाजार ,राधा कृष्ण मोहल्ला, बिन्दा वाला चौक, सराफा बाजार ,मंडी दानगंज से होती हुई ककराला ,गांधी रोड ,जेवर अड्डे से जंक्शन रोड स्थित रामलीला मैदान पर पहुंची, जहां भगवान राम के समक्ष सलामी दी गई।
मां काली की शोभायात्रा का नगर के अनेक स्थानों पर पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया गया और प्रसाद वितरण किया गया।वहीं शहर के प्रमुख मंदिरों में मां काली की आरती उतारी गई व भोग के साथ समस्त देश में शांति एवम खुशहाली की कामना की गई ,
प्रचंड वेग से करतब दिखाती मां काली सभी के आकर्षण का केंद्र बिंदु रही ,
मां काली की शोभायात्रा में 24
आकर्षक धार्मिक झांकियां, 5 सुप्रसिद्ध बैंड एवं 3 रोड शो एवम नासिक ढोल के साथ मां काली की शोभायात्रा चल रही थी ,
नगर और देहात क्षेत्र से खुर्जा का प्रसिद्ध लक्खी मेला में मां काली की शोभायात्रा देखकर श्रद्धालु अभिभूत हो गए ,
मां काली की शोभायात्रा के साथ लांगुर और श्री श्री श्री 1008 श्री उस्ताद चिरंजी लाल अखाड़ा के खलीफा साथ चल रहे थे ,
मां काली की शोभायात्रा में भगवान गणेश जी की झांकी ,झांकी जगन्नाथ सेठ , झांकी रोड शो वैष्णोदेवी ,झांकी शिव परिवार , झांकी लड्डू गोपाल , झांकी सालासर बालाजी , झांकी ताड़का , झांकी रोड शो राधा कृष्ण , झांकी शंकर जी योगी रूप , झांकी सुदामा मिलन , झांकी भारत का नक्शा , आदि सभी झांकी देखकर श्रद्धालु धन्य हो गए ,
इन मनमोहक झांकियां पर आस्था का सैलाब खुर्जा की इस ऐतिहासिक मां काली की शोभायात्रा को अनुपम स्वरूप प्रदान कर रहा था ,
भक्ति से सजी यह झांकियां श्रद्धालुओं का आस्था का केंद्र रही ,
खुर्जा का मशहूर जनता बैंड, मीरपुर का आजाद बैंड ,दिल्ली का पंजाब बैंड , मुजफबनगर का पोपुलर बैंड, एवं शिव मोहन बैंड की धुनों पर बज रहे धार्मिक भजनों को सुनकर श्रद्धालु झूम उठे, एक बार तो ऐसा लगा की पॉटरी नगरी मा काली में हो गई ,
उस्ताद श्री चिरंजी लाल के अखाड़े के युवा शागिर्दों के लाठी और तलवार के करतब देखकर लोग उंगली दबाते रहे ,
मां काली की शोभायात्रा में महाकाल का रोड शो एवम काली नृत्य रोड शो दर्शकों को अपनी ओर आकर्षित कर रहे थे ,
नासिक के ढोल पार्टी की धुनों पर श्रद्धालु अपने पैर थिरखने से रोक नहीं पा रहे थे,
उपस्थित काली भक्त, इन रोड शो का आनंद बड़ी श्रद्धा एवं भक्ति भाव से ले रहे थे ,
शोभायात्रा खुर्जा जंक्शन रोड स्थित श्री रामलीला मैदान पर देर शाम समाप्त हुई ,
👉इस अवसर पर सहयोग प्रधान पुनीत साहनी (विक्की) ,
महामंत्री सचित गोविल , कोषाध्यक्ष सचिन बंसल , जन. मैनेजर दीपक गर्ग , मंदिर इंचार्ज अशोक पालीवाल , काली इंचार्ज वासुदेव शर्मा ,सोशल मीडिया प्रभारी विनीत आर्य , प्रिंट मीडिया प्रभारी रजत अग्रवाल , सोशल मीडिया प्रभारी सहयोगी ललित गुप्ता , महेश भार्गव , डीसी गुप्ता कांटे वाले , संरक्षक सेठ श्री अखिलेश जटिया, विशाल वाधवा , नवीन राजपूत , बृजेश प्रजापति , प्रेम प्रकाश अरोरा , आशीष गोयल , प्रांशु रुहेला , विकास वर्मा , शेखर वर्मा , उमा शंकर अग्रवाल, डॉक्टर सुधांशु दत्त शर्मा , अजय शर्मा , महेश भागव , अरुण कुमार गर्ग , पंकज बंसल,हरजीत सिंह टीटू ,हैप्पी वर्मा, रवि राजपूत , संजय कुमार भगतजी, आदि सभी रामलीला कमेटी सदस्य उपस्थित रहे , और साथ में श्री शिवओम समिति व सनातन धर्म प्रचार समिति का भी पूर्ण सहयोग रहा , और साथ में अंकुर भाई जैनेटर बालों का भी पूर्ण समर्थन रहा ,
मां काली शोभायात्रा के इंचार्ज वासुदेव शर्मा संयोजक संजीव बंसल व नवीन राजपूत जी ने इस अवसर पर मां काली की शोभायात्रा में शहर और देहातों से आए श्रद्धालुओं का धन्यवाद दिया ,
मां काली की शोभायात्रा को संपन्न बनाने में पुलिस एवं प्रशासन अधिकारी का विशेष सहयोग रहा ।