खुर्जा: कचौड़ी का स्वाद जो आपको बना दें दिवाना
खुर्जा। नगर में एक ऐसा कचोड़ी का स्वाद जो आपको दिवाना बना देगा। खुर्जा में कई सारी जगहों पर लाजवाब खाना मिलता हैण् लेकिन कचौड़ी का कोई जवाब नहीं है। लोगो में जल्दी ही फेमस हो रही है राधावन की यह दुकान
खुर्जा नगर के फत्तो बाबली गेट के सामने महालक्ष्मी काॅप्लेक्स में अंदर राधावन (खाने का मधुवन) के नाम से खाने पीने का रेस्टोरेंट खुला है। जिसमें शुद्व पारपंरिक तरीके से भोजन तैयार किया जाता है।
अगर आप भी कचैाड़ी का स्वाद लेना चाहते है तो राधावन की दुकान पर एक बार अवश्य जाये।
दूसरे नंबर पर जैन कचोड़ी वाले बिंदा वाला चोक, लालकुंआ [पर है, जो काफी पुरानी दुकान है।