खुर्जा : 3 लाख की फिरौती न देने पर जान से मारने की धमकी
खुर्जा के अरनिया थाना क्षेत्र में एक परिवार को फिरौती और जान से मारने की धमकी मिलने का मामला सामने आया है। लखनवाड़ा गांव के निवासी कुमरपाल सिंह को 10 फरवरी की सुबह उनके घर के गेट पर एक गिफ्ट पैक मिला, जिसमें धमकी भरा पत्र था।
पत्र में आरोपियों ने 15 फरवरी तक तीन लाख रुपये की फिरौती की मांग की है। साथ ही चेतावनी दी है कि अगर समय पर फिरौती नहीं दी गई तो परिवार को गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। धमकी भरे पत्र के मिलने के बाद से पूरा परिवार भय और दहशत में जी रहा है।
पीड़ित कुमरपाल सिंह ने इस मामले में अरनिया थाना पुलिस को शिकायती पत्र सौंपा है। थाना प्रभारी राजकुमार ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी गई है। उन्होंने आश्वासन दिया है कि जांच पूरी होने के बाद मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस धमकी देने वालों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए छानबीन कर रही है