खुर्जा : व्यापारी सुरक्षा फोरम में व्यापारियों ने न0 पा0 के खिलाफ रखी अपनी समस्यायें
खुर्जा , व्यापारी सुरक्षा फोरम की कोर कमेटी की एक बैठक विराज रेस्टॉरेंट पर संपन्न हुई, जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष राहुल राठी ने की एवं संचालन जिला महामंत्री अविनाश तायल ने किया l बैठक के दौरान कोर कमेटी के सदस्यो द्वारा खुर्जा नगर पालिका से आ रही समस्याओं को उठाया गया,
दीपक वर्मा ने कहा की छुट्टे पशुओं की समस्या लगातार बढ़ती जा रही है और कई दुर्घटना हो चुकी है शायद नगर पालिका किसी बड़ी दुर्घटना का इंतजार कर रही है, मनीष बंसल एवं दिनेश जिंदल ने कहा कि गांधी रोड के ठेली लगाने वाले छोटे व्यापारियों के लिए एक वेंडर्स जोन बनाने की बात थी इस सम्बन्ध मैं नगर पालिका अध्यक्ष से पहले भी मिला जा चुका है लेकिन उस पर अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई साथ ही फुटपाथ पर इतना अतिक्रमण बढ़ गया है कि पैदल निकलना भी दूर हो गया है,
वीनू बंसल ने कहा कि डिवाइडरों को अव्यवस्थित रूप से रखा गया है और डिवाइडर टूट भी गए हैं जिससे कभी भी कोई दुर्घटना हो सकती है
जिला मंत्री नवीन गर्ग द्वारा कहा गया कि नालो की सफाई सही ढंग से नहीं हो पा रही है नगर में पानी भर जाता है व्यापारी सुरक्षा फॉर्म के मेरठ मंडल प्रभारी पदम सिंह तोमर ने कहा जो प्रचार के बोर्ड आते हैं उनकी गाड़ियों को नगर पालिका के ठेकेदारों द्वारा रोका जा रहा है और उनसे अवैध वसूली की जा रही है l नगर पालिका खुर्जा से आ रही सभी समस्याओं को देखते हुए व्यापारी सुरक्षा फॉर्म के प्रदेश कार्येकरी अध्यक्ष विनोद पहलवान ने कहा की नगर पालिका खुर्जा द्वारा जो समस्याएं व्यापारियों को आ रही है शीघ्र एक ज्ञापन नगर पालिका को दिया जाएगा और एक निश्चित समय के अंदर अगर यह समस्याएं दूर नहीं होती हैं तो व्यापारी सुरक्षा फोरम जनहित में आंदोलन करने से भी पीछे नहीं हटेगा किसी भी व्यापारी का शोषण नगर पालिका के ठेकेदारों द्वारा नहीं करने दिया जाएगा I
बैठक को संबोधित करते हुए जिला महामंत्री अविनाश तायल ने कहा की प्रचार सामग्री के बोर्ड कंपनी द्वारा खुर्जा में आसपास की दुकानों के लिए एक गाड़ी द्वारा भेज दिए जाते हैं उनसे किसी प्रकार की वसूली करना सरासर गलत है जो दुकानदार जिस कंपनी का सामान बेचता है उसका बोर्ड उसको अपनी दुकान पर लगाने का अधिकार है लेकिन कंपनी द्वारा अगर सार्वजनिक रूप से कोई बोर्ड लगाया जाता है उसका टैक्स नगर पालिका वसूल कर सकती है अपने प्रतिष्ठान पर लगाए जाने वाले बोर्ड पर किसी प्रकाश का टैक्स लेना गलत है और व्यापारिक सुरक्षा फॉर्म ऐसा नहीं होने देगा, बैठक में मुख्य रूप से अनिल बंसल, सुनील गुप्ता, संजय वर्मा, सोनू पंडित, कपिल अग्गरवाल, विवेक अग्रवाल आदि उपस्थित रहे l