खुर्जा : अस्पताल में मोबाइल टॉर्च से हो रहा इलाज, बिजली व्यवस्था की समस्या से मरीज परेशान
बुलंदशहर के खुर्जा तहसील क्षेत्र स्थित जटिया सरकारी अस्पताल में मोबाइल टॉर्च की रोशनी में मरीज का इलाज करने का वीडियो सामने आया है। यह वीडियो ऐसे समय सामने आया है जब उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक सोमवार को बुलंदशहर दौरे पर आ रहे हैं।
वीडियो में चिकित्सक हाथ में मोबाइल टॉर्च लेकर एक महिला मरीज का इलाज करते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस वीडियो ने स्वास्थ्य विभाग की सेवाओं पर सवाल खड़े कर दिए हैं। यह मामला अब आला अधिकारियों के बीच चर्चा का विषय बन गया है
उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक के कार्यक्रम के अनुसार, वे बुलंदशहर में एक निजी अस्पताल का उद्घाटन करेंगे, जिला अस्पताल का निरीक्षण करेंगे और भारत माता मंदिर के नवनिर्मित भवन का शुभारंभ भी करेंगे। उनके दौरे से ठीक पहले इस वीडियो का सामने आना स्वास्थ्य विभाग के लिए परेशानी का सबब बन गया है।
सूरजमल जटिया अस्पताल के नाम से भी जाने जाने वाले इस सरकारी अस्पताल में बिजली व्यवस्था की समस्या से मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि अस्पताल में अक्सर ऐसी समस्याएं देखने को मिलती हैं, जिससे मरीजों को उचित इलाज नहीं मिल पाता।