खुर्जा : पुलिस मुठभेड़ में दो बदमाश गिरफ्तार
खुर्जा में पुलिस और बाइक सवार बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। इस दौरान पुलिस की जवाबी फायरिंग में दो बदमाश घायल हो गए, जिन्हें गिरफ्तार कर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से अवैध असलहा, कारतूस, चोरी की बाइक और नकदी बरामद की है।
एसएसपी के निर्देश पर वांछित अपराधियों की तलाश में चलाए जा रहे अभियान के तहत खुर्जा नगर पुलिस टीम देर रात हाइवे स्थित कैलाश अस्पताल कट पर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक बाइक पर सवार दो संदिग्ध व्यक्ति आते दिखे। पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया, लेकिन वे नहीं रुके और पुलिस टीम को देखकर कैलाश अस्पताल जाने वाले सर्विस लेन रोड पर तेजी से भागने लगे।
पुलिस टीम ने बदमाशों का पीछा किया तो सर्विस लेन के पास खेत में उनकी बाइक अनियंत्रित होकर फिसल गई। खुद को घिरा देखकर बदमाशों ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग की।
पुलिस की आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग में दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी, जिससे वे घायल हो गए और उन्हें मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया।
गिरफ्तार किए गए घायल बदमाशों की पहचान फहीम उर्फ बावला पुत्र महराज निवासी सराय मियां जंगलगढ़ी, थाना देहलीगेट, जनपद अलीगढ़ और अशरफ पुत्र बसीद निवासी हाथी का पुल, जंगलगढ़ी, जनपद अलीगढ़ के रूप में हुई है। दोनों घायल बदमाशों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बदमाशों के कब्जे से दो तमंचे 315 बोर, दो जिंदा कारतूस, दो खोखा कारतूस, एक हीरो स्प्लेंडर मोटरसाइकिल और 7,000 रुपए नकद बरामद हुए हैं।
पुलिस के अनुसार, ये बदमाश शातिर लुटेरे हैं और इन्होंने हाल ही में एक डेयरी संचालक के साथ लूट की घटना को अंजाम दिया था। गिरफ्तार अभियुक्त फहीम उर्फ बावला और अशरफ का पुराना आपराधिक इतिहास भी है।