खुर्जा : अवैध पशु कटान में दो लोग गिरफ्तार, 120 किलो मांस बरामद
खुर्जा नगर क्षेत्र में पुलिस ने अवैध पशु कटान के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। मोहल्ला कोट स्थित एक घर से लगभग 120 किलोग्राम पशु अवशेष और कटान के उपकरण बरामद किए गए हैं। इस दौरान दो अन्य आरोपी मौके से फरार होने में सफल रहे, जिनकी तलाश जारी है।
पुलिस को सुबह मोहल्ला कोट में अवैध पशु कटान की सूचना मिली थी। इसके बाद बुर्ज उस्मान चौकी प्रभारी के नेतृत्व में एक पुलिस टीम ने मौके पर छापा मारा। टीम ने पाया कि घर में दो पशुओं का अवैध रूप से कटान किया गया था। पुलिस के अनुसार, यह गतिविधि काफी समय से चल रही थी। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान मोहल्ला कोट निवासी शाहिद और एक अन्य व्यक्ति के रूप में हुई है। पुलिस ने उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। फरार हुए दो अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।
कोतवाली प्रभारी धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि क्षेत्र में अवैध पशु कटान किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि इससे पहले भी ऊंचा तरीनान और नई बस्ती इलाकों में अवैध पशु कटान के मामले सामने आए थे, जिन पर पुलिस ने सख्त कार्रवाई की थी।

